सोना आधा फीसदी - चांदी दो प्रतिशत से अधिक टूटी
मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही बड़ी गिरावट के दबाव में घरेलू स्तर पर भी आज सोने-चांदी में नरमी रही।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 263 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,044 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 240 रुपये टूटकर 48,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चांदी भी 1,620 रुपये यानी 2.21 प्रतिशत लुढ़ककर 71,576 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी मिनी 1,594 रुपये टूटकर 71,598 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 12.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1,856.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 15.10 डॉलर टूटकर 1,852.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.51 डॉलर लुढ़ककर 27.63 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty