देश में सोना 140 और चांदी 625 रुपये हुई महंगी

देश में सोना 140 और चांदी 625 रुपये हुई महंगी

मुंबई। वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय स्तर पर ग्राहकी मजबूत रहने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 625 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 1840 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.14 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1840.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह चांदी हाजिर 0.06 प्रतिशत को गोता लगाकर 24.11 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

ग्राहकी मजबूत रहने से वैश्विक बाजार की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में नहीं दिखा। इस दौरान सोना 140 रुपये की मजबूत होकर 48512 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 135 रुपये बढ़कर 48503 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी 625 रुपये की तेजी लेकर 63018 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 605 रुपये उछलकर 65200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top