सोने चांदी के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी

सोने चांदी के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी

मुंबई। भले ही देश में इन दिनों आंशिक लाॅकडाउन चल रहा हो मगर सोने और चांदी की चमक अब भी बरकरार है। सोने और चांदी के दामो मे अब भी बढोतरी जारी है। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से घरेलू स्तर पर भी शुक्रवार को सोने-चांदी में मजबूती देखी गई।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 191 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत चमककर 48,868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी भी 193 रुपये की बढ़त में 48,662 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी 360 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 71,170 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 361 रुपये चढ़कर 71,225 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 7.70 डॉलर की तेजी के साथ 1,879.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.40 डॉलर चढ़कर 1,880.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.11 डॉलर चमककर 27.58 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।


Next Story
epmty
epmty
Top