गौतम अडानी का राजनीति में एंट्री से ना बाबा ना-ग्रुप में दी सफाई
नई दिल्ली। देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी को राज्यसभा में भेजे जाने की खबरों को लेकर अब अडानी ग्रुप की ओर से अपनी सफाई देते हुए कहा गया है कि अडानी परिवार की राजनीति से कोई दिलचस्पी नहीं है। ग्रुप की ओर से यह ऑफिशियल बयान शनिवार की देर रात जारी किया गया है।
दरअसल राज्यसभा में धड़ाधड़ कई सीटों के खाली हो जाने पर उन पर चुनाव का ऐलान होते ही कई खबरों में इस बात का दावा किया गया था कि अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी अथवा उनकी पत्नी प्रीति अडानी को किसी राजनीतिक दल की ओर से राज्यसभा के भीतर भेजा जा सकता है। अडानी परिवार से लगातार किसी को राज्यसभा भेजे जाने की सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर खबर चलने के बाद सक्रिय हुए अडानी ग्रुप को इस बात के बाबत अपनी ओर से अब सफाई देनी पड रही है।
सोशल मीडिया पर अडानी ग्रुप की ओर से लिखा गया है कि हम उन खबरों से वाकिफ हैं जिनमें कहा जा रहा है कि गौतम अडानी अथवा उनकी पत्नी डॉ प्रीति अडानी को राज्यसभा में भेजा जाएगा। ग्रुप की ओर से कहा गया है कि यह खबरें पूरी तरह से गलत एवं निराधार है। जब जब राज्यसभा में कोई सीट खाली होती है तो इस प्रकार की खबरें आने लगती है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए हमारा नाम अपनी रिपोर्ट में घसीट रहे हैं।
बयान में कहा गया है कि उद्योगपति गौतम अडानी और उनकी पत्नी प्रीति अडानी अथवा अडानी परिवार के किसी भी सदस्य की राजनीति में दिलचस्पी नहीं है।