सोना, चांदी में घटबढ़, सिक्का मजबूत

सोना, चांदी में घटबढ़, सिक्का मजबूत

इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी घटबढ़ हुई। इस दौरान सोना 100 रुपये बढ़कर तथा चांदी 750 रुपये नीची होकर बिकी। चांदी सिक्का मजबूत बताया गया।

कारोबार की शुरुआत में सोना 52400 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 52500 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 59200 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 58450 रुपये बिकी।

कामकाज में सोना ऊंचे में 52600 नीचे में 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 59300 तथा नीचे 58300 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 1776 डॉलर तथा चांदी 1985 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top