सोने-चांदी में गिरावट
मुंबई । विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में नरमी के दबाव में घरेलू स्तर पर शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव टूट गये।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 189 रुपये यानी 0.40 प्रतिशत फिसलकर 47,445 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 154 रुपये की गिरावट के साथ 47,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
चांदी 358 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 67,016 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी भी 288 रुपये कमजोर हुई और 67,303 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 10.65 डॉलर लुढ़ककर 1,797.05 डॉलर प्रति औंस रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.80 डॉलर लुढ़ककर 1,796.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.25 डॉलर टूटकर 25.17 डॉलर प्रति औंस पर रही।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty