खाद्य तेलों में तेजी, दाल, गुड़ और चीनी सस्ती
नयी दिल्ली। वैश्विक बाजार की गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव मजबूत रहने से बीते सप्ताह खाद्य तेलों में 642 रुपये प्रति क्विंटल तक की तेजी रही वहीं मांग फिसलने से दाल, गेहूं, गुड़ और चीनी सस्ती हो गई।
तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 51 रिंगिट गिरकर 5709 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.25 सेंट टूटकर सप्ताहांत पर 65.02 सेंट प्रति पाउंड रह गया।
सप्ताहांत पर वनस्पति तेल 642 रुपये, सूरजमुखी तेल 292 रुपये, सोया रिफाइंड 292 रुपये, सोया रिफाइंड 219 रुपये और पाम ऑयल 220 रुपये रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि मूंगफली तेल 292 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया वहीं सरसों तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 19560 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 16923 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 16336 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 15237 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 13407 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 15000 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।