शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स और निफ्टी में 1.65 फीसदी की गिरावट
मुंबई। देश में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन के नये मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को यथावत बनाये रखने की आशंका में आज शेयर बाजार में चौतरफा भारी बिकवाली हुयी जिससे बाजार में भूचाल आ गया और सेंसेक्स और निफ्टी में 1.65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 949.32 अंक गिरकर 57 हजार अंक से नीचे 56747.14 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 17 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से फिसलकर 16912.25 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.35 प्रतिशत उतरकर 24842.18 अंक पर और स्मॉलकैप 1.35 फीसदी गिरकर 28038.53 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल सभी समूह लाल निशान में रहे। इसमें आईटी में सबसे अधिक 2.49 प्रतिशत, टेक 2.44 प्रतिशत और कैपिटल गुड्स में सबसे कम 0.99 फीसदी की गिरावट रही। बीएसई में कुल 3599 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2002 कंपनियां गिरावट में रही जबकि 1420 लाभ कमाने में सफल रही। 177 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी बाजार लाल निशान में खुले। एशियाई बाजार भी लाल रहे जबकि यूरोपीय बाजार हरे निशान में दिखे। हांगकांग का हैंगसेंग 1.76 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.50 प्रतिशत , जापान का निक्केई 0.36 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.81 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.57 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
वार्ता