शराब के लिए पियक्कड़ों को ढीली करनी होगी जेब- होगी इतनी महंगी

शराब के लिए पियक्कड़ों को ढीली करनी होगी जेब- होगी इतनी महंगी

लखनऊ। शराब के शौकीनों को अब अपनी जेब ढीली करते हुए देसी एवं अंग्रेजी शराब के अधिक दाम चुकाने होंगे। सरकार की ओर से घोषित की गई नई आबकारी नीति के माध्यम से गवर्नमेंट को 45 हजार करोड़ के राजस्व का लाभ मिल सकता है।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन चुके आबकारी विभाग के माध्यम से एक बार फिर से भारी-भरकम राजस्व जुटाने की कोशिश की जा रही है। शनिवार की देर रात हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई है।

नई आबकारी नीति 2023- 24 के अंतर्गत शराब और बीयर की दुकानों के लाइसेंस फीस में जहां 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है वहीं अंग्रेजी एवं देसी दारू के दामों में भी 10 फ़ीसदी का इजाफा किया गया है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू की जाएगी। सरकार ने नई आबकारी नीति में देसी शराब की कीमतों में 5 रुपए तो अंग्रेजी शराब की दरों में 10 रुपए का इजाफा किया है। बियर भी 5 रुपए से लेकर 7 रुपए तक महंगी कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top