फिर बढ़ा डीजल का रेट जाने कितना हुआ महंगा
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में आयी जबरदस्त तेजी के कारण रविवार को घरेलू बाजार में डीजल की कीमतों में एक दिन बाद 25 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी जबकि पेट्रोल की कीमतों 21 वें दिन भी स्थिरता बनी रही। इस बढोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत शुक्रवार को 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी।
गत पांच सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल बढ़कर 89.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
अमेरिका के तेल भंडार के तीन वर्ष के निचले स्तर पर आने तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण बीते सप्ताह पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों मेंं तेजी रही। इसके बाद साप्ताहांत पर कल ब्रेट क्रुड 78.099 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी क्रूड बढ़कर 73.98 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली————— 101.19—————— 89.07
मुंबई-—————107.26—————— 96.68
चेन्नई—————-98.96 -—————--93.69
कोलकाता————101.62—————-—92.17
वार्ता