डीजल हुआ 10 रुपए सस्ता- जानिए पेट्रोल कितना गिरा नीचे
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने महंगाई से परेशान उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने एवं किसानों को रबी सीजन में सस्ता ईंधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिवाली के तोहफे के तौर पर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती करने का निर्णय लिया है जिससे इन दोनाें की कीमतें कम होंगी। ये कटौती कल से प्रभावी हो जायेगी।
वित्त मंत्रालय ने आज रात जारी एक बयान में यह ऐलान करते हुये कहा कि इस कटौती के अनुरूप ही इन दोनों ईंधन की कीमतें भी कम हो जायेगी। सरकार ने कहा कि पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो गुनी कटौती की गयी है ताकि रबी सीजन में किसानों को राहत मिल सके।
बयान में कहा गया है कि हाल के महीने में वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में तेजी आयी है और उसके अनुरूप ही घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढोतरी हुयी है। दुनिया भर को तेल की कमी का ऐहसास हुआ है और कीमतों में इसके कारण बढोतरी हुयी है। केन्द्र सरकार ने देश में ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है जिसके परिणामस्वरूप देश में पेट्रोल और डीजल की उपलब्धता मांग के अनुरूप रही है।
बयान में कहा गया है कि कोरोना के कारण आयी आर्थिक सुस्ती में देश के आकांक्षी लोगों की उद्यमशिलता की क्षमता के बल पर अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौटी है। अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों जैसे विनिर्माण, सेवा या कृषि के बेहतर प्रदर्शन से आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटी है।
मंत्रालय ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को तीव्र गति प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में यह कटौती का निर्णय लिया है। इस कटौती से इन दोनों उत्पादों की मांग बढ़ेगी और महंगाई को कम करने में मदद मिलेगी। इससे गरीब और मध्सम वर्ग को बड़ी राहत पहुंचेगी।
इसके ही केन्द्र सरकार ने राज्यों से भी इन दोनों ईंधन पर वैट में कटौती करने की अपील भी की है ताकि उपभोक्ताओं का अधिक राहत मिल सके।
अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा चुका है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर है।
वार्ता