कोविड संक्रमितों की मदद के लिए आगे आई धामपुर शुगर मिल
खतौली। धामपुर शुगर मिल मंसूरपुर ने कोरोना काल में अच्छी और सार्थक पहल करते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए खतौली सीएचसी में 5 ऑक्सीजन सिलेंडर ओर 5 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं।
बुधवार को धामपुर शुगर मिल की इस पहल से कोरोना काल में इलाज के लिए परेशान मरीजों को कुछ राहत मिलेगी, धामपुर शुगर मिल की इस मदद कि क्षेत्र में खूब वाहवाही हो रही है। आपको बता दें कि DSM प्रशासन ने मंसूरपुर क्षेत्र में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य भी चला रखा है। इस मौके पर खतौली सीएचसी में खतौली विधायक विक्रम सैनी, उप जिलाधिकारी खतौली इंदुकांत द्विवेदी, CO खतौली राकेश सिंह, चीनी मिल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित, फैक्ट्री मैनेजर रविंद्र कुमार शर्मा, मैनेजर केन प्रदीप राठी मौजूद रहे। धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित ने कहा कि आगे भी जहां-जहां हमारी जरूरत होगी, हम लोगों की मदद के लिए खड़े रहेंगे। धामपुर शुगर मिल ने क्षेत्र के गन्ना किसानों के स्वास्थ्य जांच के लिए एक और पहल की है, जिसके तहत किसानों की खून की जांच कराई जा रही है, जो जांच लगभग ₹700 में होती है। वह मिल प्रशासन के सहयोग से ₹250 में कराई जा रही है।