कच्चे तेल की कीमतों में फिर आई कमी ,क्या सस्ता होगा डीजल पेट्रोल?
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई क्रूड घटाकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गया है। साथ ही, ब्रेंट क्रूड की कीमत घटाकर $32 प्रति बैरल तक पहुंच गया है। इस बीच राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी स्थिरता बनी हुई है।
भारतीय तेल कंपनियों ने भी डीजल पेट्रोल की कीमत में लगातार 24 वे दिन कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रूपये और डीजल के दाम 86.67 रुपये लीटर पर ही टिका हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा तो देशभर में पेट्रोल डीजल भी सस्ता हो सकता है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में ₹5 प्रति लीटर और डीजल पर ₹10 प्रति लीटर की कमी की थी।जिसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर डीजल पेट्रोल के भाव स्थिर बने हुए हैं।