आकाश अंबानी होंगे रिलायंस जियो इन्फोकॉम के नए अध्यक्ष
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अब रिलायसं जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष होंगे और मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड के अध्यक्ष बने रहेंगे।
कंपनी ने आज बीएसई काे दी जानकारी में कहा कि कल निदेशक मंडल की हुयी बैठक में आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इंफोकॉम के नये अध्यक्ष बनाने का अनुमोदन किया गया। इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में गैर कार्यकारी निदेशक के पद पर थे।
ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के अध्यक्ष के नाते काम देख रहे थे। श्री मुकेश अंबानी का अध्यक्ष पद से उनका इस्तीफा भी बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है। मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के अध्यक्ष बने रहेंगे।
कंपनी ने पंकज पवार को अगले 5 वर्षों के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। अतिरिक्त निदेशक रामिंदर सिंह गुजराल और के.वी. चौधरी अब स्वतंत्र निदेशकों को तौर पर काम देखेंगे। उनकी नियुक्ति भी 5 वर्षों के लिए प्रभावी होगी। शेयरधारकों के अनुमोदन के बाद ही यह नियुक्तियां मान्य होंगी।
वार्ता