डीजल,पेट्रोल और खाद्य तेलों के बाद अब दूध में आया उबाल

नई दिल्ली । डीजल, पेट्रोल और खाद्य तेलों के दामों में दिनों दिन हो रही बढ़ोतरी के साथ कदमताल मिलाते हुए दूध ने भी अब अपने तेवर दिखा दिए हैं। अमूल की ओर से दूध की कीमतों में की गई बढ़ोतरी की वजह से आम आदमी के बजट पर एक और बड़ा झटका लगा है।
पहले से ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान लगाये गये लाॅकडाउन के बाद से डीजल, पेट्रोल और खाद्य तेलों के अलावा रोजमर्रा काम आने वाली कई चीजें महंगी हो चुकी है। बुधवार को गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ जीसीएमएमएफ ने कहा है कि अमूल दूध की कीमतों में 1 जुलाई से सभी ब्रांडों के लिए 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी। कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने से अहमदाबाद में अमूल गोल्ड, ताजा, शक्ति और गाय दूध के आधा लीटर पाउच का मूल्य क्रमशः 29, 23, 26 और 24 रूपये हो जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2019 की अंतिम तिमाही में अमूल की ओर से अपने दूध की कीमतें बढ़ाई गई थी। अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, जो उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण जरूरी हो गई थी।
उन्होंने कहा, अमूल दूध की कीमतों में कल से पूरे भारत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी। नई कीमतें सभी अमूल दूध ब्रांडों जैसे सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध पर भी लागू होंगी। सोढ़ी ने कहा कि खाद्य महंगाई बढ़ने के कारण दूध की कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी।