अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगी 5G : COAI

अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगी 5G : COAI

नई दिल्ली। दूरसंचार उद्योग का शीर्ष संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने आज दावा किया 5जी नेटवर्क देश की अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगी।

सीओएआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एस. पी. कोचर ने सीओएआई, 5जीआईएफ और 5जी-एसीआईए के तत्वावधान में आयोजित वेबिनार में कहा, "विनिर्माण क्षेत्र के लिए सरकार की 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' जैसी पहल छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को उद्योग 4.0 के लिए क्षमता निर्माण करने में सक्षम बनाता है। देश की आबादी का लगभग 70 प्रतिशत की आजीविका का प्रमुख स्रोत कृषि क्षेत्र को 5जी से महत्वपूर्ण लाभ मिलने की उम्मीद है। ऐसे में 5जी तकनीक से जो फायदे होंगे उसे समझना जरूरी है। 5जी से इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), नेटवर्क और इकोसिस्टम में डेटा का फ्लो बढ़ेगा। हमे उम्मीद है कि 5जी अर्थव्यवस्था के लिए गेमचेंजर साबित होगी और सभी उद्योगों के विकास को गति देगी।"

5जी एसीआईए के डॉ. एंड्रियाज मुलर ने कहा, "कई वर्षों के प्रारंभिक कार्य के बाद 5जी-एसीआईए ने 5जी के विकास और मानकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब हम उस चरण के करीब पहुंच रहे हैं जहां औद्योगिक 5जी को से व्यवहार में लाया जाएगा। विशेष रूप से 3जीपीपी रिलीज-16 पर आधारित बुनियादी ढांचे के घटकों और अंतिम उपकरणों के विकास के साथ हम दुनिया भर में विनिर्माण क्षेत्र में 5जी को अधिक व्यापक रूप से अपनाते हुए देखेंगे।"


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top