भारत आटा और दाल के बाद अब रियायती दरों का चावल-इस रेट पर कल..
जयपुर। केंद्र सरकार की ओर से आटा, दाल, टमाटर और प्याज के बाद अब चावल भी सस्ते दामों पर देने का इंतजाम किया जा रहा है। इसकी शुरुआत बुधवार को उस समय की जाएगी, जब एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक चावल की वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
दरअसल केंद्र सरकार की ओर से महंगाई से जूझ रही जनता को परेशानी से निजात दिलाने के लिए आटा, दाल, टमाटर और प्याज आदि सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं।सरकार की ओर से अब सस्ती दरों पर चावल भी उपलब्ध करने की कवायद शुरू की गई है। इसकी शुरुआत जयपुर में 22 गोदाम स्थित नेहरू सहकारी भवन से की जाएगी। जयपुर एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो जयपुर में अलग-अलग स्थान पर मौजूद रहेगी।
चावल बेचने की योजना की बाबत शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया ने बताया है कि केंद्र सरकार की ओर से टमाटर और प्याज आदि के बाद अब सस्ते चावल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इसमें अच्छी क्वालिटी का साबूत चावल 29 रुपए किलोग्राम की दर से लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस समय बाजार में सरकार की ओर से दिए जाने वाले चावल की क्वालिटी की कीमत 38 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम है। सरकार की ओर से दिया जाने वाला चावल पांच एवं दस किलोग्राम के पैक में उपलब्ध होगा।उन्होंने स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति को अधिकतम 10 किलोग्राम चावल ही दिया जाएगा।