यूपी में पूरी मजबूती से जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी 'आप'- बालियान

यूपी में पूरी मजबूती से जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी आप- बालियान

मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास माॅडल को लेकर यूपी में चुनाव लड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत चुनाव होने से पहले पूरे जिले में सभी प्रकोष्ठ पूरे कर लिये जायेंगे और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर की जिम्मेदारी दे दी जायेगी।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान ने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली माॅडल की चर्चा हर ओर है। पार्टी ने दिल्ली में जिस प्रकार से विकास का माॅडल पेश किया है, वह सभी को पसंद है, क्योंकि वह आम आदमी के हितों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी माॅडल के आधार पर उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव लड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर बिजली मुफ्त दी गई थी, उसी तरह उत्तर प्रदेश के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर उत्तर प्रदेशवासियों को बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा शिक्षा के स्तर को, जो कि उत्तर प्रदेश में बिल्कुल न्यूनतम है, उसको बहुत अच्छा किया जाएगा। सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता है, भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है, बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, आए दिन बलात्कार की खबरें आती रहती हैं। यदि पार्टी की सरकार बनी, तो आम आदमी खुशहाल होगा।


जिला प्रभारी अंकुश चौधरी ने बताया कि पार्टी की ओर से बूथ स्तर पर पुरजोर तरीके से तैयारियां की जा रही हैं। जिला पंचायत चुनाव होने से पहले पूरे जिले में सभी प्रकोष्ठ पूरे कर लिये जायेंगे और कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर की जिम्मेदारी दे दी जायेगी।

जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने बताया कि प्रेस वार्ता के उपरांत विधायक ने सभी विधानसभा अध्यक्षों और सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ वार्ता की और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विधानसभा अध्यक्षों को अपनी-अपनी विधानसभा में प्रत्येक गांव में लोगों से मिलने के लिए कहा। इस दौरान सभी विधानसभाओं के अध्यक्ष और सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। इस अवसर पर रोहन त्यागी, तसव्वुर हुसैन, वसी खैरी, शहजाद नबी, जयवीर ठकरान, प्रोफेसर अनिल, कुलदीप तोमर, किरण पाल, सुबोध सिंह, सतेंद्र मान, बिलाल राणा, सिताब त्यागी, अशोक बालियान, मनोज पंवार, अमित कुमार, विक्की जेसिया, अर्जुन गर्ग आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Next Story
epmty
epmty
Top