ना मारेंगे और ना मानेंगे-जैन समाज ने किया आर पार की लडाई का ऐलान
मुजफ्फरनगर। जैन समाज ने न मारेंगे, न मानेंगे के नारे के साथ अनूप मंडल जैसे अराजक संगठनों के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई का एलान किया और सुधरने या परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए एसएसपी ने मुलाकात करते हुए मांग पत्र सौपा।
बृहस्पतिवार को जैन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक संघ के बैनर तले पुलिस कार्यालय पहुंचा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से मुलाकात कर कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रदेश संयोजक वर्धमान जैन, सहारनपुर मंडल से विधानपरिषद का चुनाव लड़ चुके गौरव जैन, श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा सिद्धार्थ कॉलोनी से कीमती लाल जैन, अनमोल जैन, मनोज जैन आदि लोग शामिल रहे।
इसके बाद गौरव जैन पूर्व विधान परिषद् प्रत्याशी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए मीडिया के माध्यम से अनूप मंडल को चेतावनी दी कि वो सुधर जाएं व देश में वैमनस्यता का माहौल पैदा करने से बाज आये तथा देश व समाज विरोधी गतिविधियां पूरी तरह से बंद कर दें। क्योकि उसकी हरकतों से उत्तर प्रदेश के साथ साथ ही पूरे देश का जैन समाज आज आक्रोशित है। समूचे जैन समाज ने एकजुटता के साथ इस धर्म की अधर्म से व अच्छाई की बुराई से तथा राष्ट्र प्रेम की राष्ट्र द्रोह से और अनूप मंडल के द्वारा पैदा की जा रही अराजकता से लडाई का बिगुल फूंक दिया है। आगे भी इस लड़ाई को अत्यधिक संख्या बल के साथ लोकतांत्रिक तरीको से लड़ने का काम हम करेंगे। इस मौके पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुख्य रूप से कीमती लाल जैन, राजकुमार जैन नावला, अनमोल जैन, मनोज जैन, पारस जैन मौजूद रहे।