महिलाएं अब अबला नही सबला है-अंजू
मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पालिका चेसरपर्सन अंजू अग्रवाल ने शहर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होकर महिलाओं से सशक्त होने का आह्वान किया और कहा कि महिलाएं अब अबला नहीं सबला है। वे स्वयं को किसी भी मामले में किसी से कम ना आंके। इस दौरान चेयरपर्सन ने शहर की कई प्रमुख सड़कों का शिलान्यास भी किया।
सोमवार को पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा निकाली गई महिलाओं की रैली को हरी झंडी दिखाई। बाद में पालिका सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में चेयरपर्सन द्वारा पालिका की महिला सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा अपने संबोधन में समाज में महिलाओं की भागीदारी तथा उन्हें सशक्त करने के लिए संदेश दिया। महिला दिवस के अवसर पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने पालिका के सभासदों एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में शहीद आसाराम त्यागी चैक पर मदन स्वीटस से रेलवे स्टेशन के सामने तक डेंस सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया।
इसके बाद नई मंडी स्थित गौशाला रोड पर निर्मित होने वाली डेंस रोड का शिलान्यास करते हुए चेयरपर्सन ने कार्य प्रारंभ कराया। इस दौरान अवर अभियंता निर्माण एवं संबंधित ठेकेदार को चेयरपर्सन ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में सड़कों का निर्माण गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध होना चाहिए। निर्माण के दौरान वह समय-समय पर कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण करेंगी। इस मौके पर सभासद विपुल भटनागर एवं स्थानीय नागरिकों ने चेयरपर्सन को बताया कि गौशाला के सामने क्षेत्रवासियों की जनसुविधा के लिए निर्मित मूत्रालय बहुत ही खराब अवस्था में है। सभासद व स्थानीय लोगों ने चेयरपर्सन को मौके पर ले जाकर स्थलीय निरीक्षण कराया और मूत्रालय का पुनः आधुनिक निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया।
इस पर पालिका चेयरपर्सन ने अवर अभियंता निर्माण को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र वर्णित स्थल पर आधुनिक टॉयलेट का निर्माण कराया जाए। इसके पश्चात चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल चै.छोटू राम डिग्री कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। वहां पर महाविद्यालय के प्राचार्य नरेश मलिक एवं संबंधित स्टाफ के द्वारा उन्हे बुके, स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य नरेश मलिक ने अपने संबोधन में चेयरपर्सन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल एक ऐसी सशक्त महिला चेयरमैन है, जो स्वयं अपने दायित्वों का निर्वहन करती है। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते चेयरपर्सन ने अपने जीवन की परवाह ना करते हुए नगर में प्रतिदिन घर से बाहर निकलकर सैनिटाइजर, एंटी लार्वा दवाई स्प्रे,नाला सफाई कार्य आदि तमाम जनहित के कार्यों में जुटी रही। आज महिला दिवस पर छोटूराम डिग्री कॉलेज परिवार अपनी लोकप्रिय चेयरमैन को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
इस अवसर पर पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल, सभासद पिंकी, विपुल भटनागर, परवीन पीटर, अरविंद धनगर, नौशाद कुरैशी, लक्ष्मण सिंह, अनु कुरैशी, अवर अभियंता कपिल कुमार, कार्यालय अधीक्षक पूनमचंद पाल, अशोक धींगरा, मनोज बालियान, संजय गुप्ता, रजत अग्रवाल, पीयूष कुमार, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं संबंधित ठेकेदार मौजूद रहे। इस मौके पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के परिवेश में महिला जमीन से लेकर समुद्र और आसमान तक हर क्षेत्र में आगे हैं। महाविद्यालय की बेटियों को अपने संदेश के रूप में उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं को किसी से कम आंकने की कोई आवश्यकता नहीं है। महिलाओं को मान, सम्मान और स्वाभिमान के साथ निडर और निर्भीकता के साथ अनुशासित रहते हुए दृढ़ संकल्पित होकर अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ना चाहिए। फिर दुनिया की कोई भी ताकत हमें अपने मुकाम पर जाने से नहीं रोक सकती।