वीकेंड लॉकडाउन हुआ खत्म-केवल रविवार को रहेगा कोरोना लॉकडाउन

वीकेंड लॉकडाउन हुआ खत्म-केवल रविवार को रहेगा कोरोना लॉकडाउन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की स्थिति को नियंत्रण में देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से लिए गए बड़े फैसले में अब वीकेंड लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक अब केवल रविवार के दिन ही कोरोना लॉकडाउन रहेगा। सोमवार से शनिवार तक सवेरे 800 बजे से रात 10.00 बजे तक की सभी पाबंदियां सरकार की ओर से खत्म कर दी गई है। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सभी को पहले की तरह पालन करना होगा।

बुधवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में देखते हुए प्रदेश सरकार ने अब शनिवार का कोरोना लॉकडाउन खत्म कर दिया है। शासन की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक अब केवल रविवार को प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन रहेगा। सोमवार से शनिवार तक सवेरे 8.00 बजे से रात के 10.00 बजे तक कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए लगाई गई सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई है। सभी प्रदेशवासियों को इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पहले की तरह पालन करना होगा। सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि प्रदेश में मास्क पहनना और 2 गज की दूरी बनाकर रखना पहले की तरह ही जरूरी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हुई टीम-9 की बैठक के दौरान अफसरों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक स्थान पर हर हालातों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करना सुनिश्चित कराया जाए। कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ का आलम उत्पन्न ना हो। पुलिस की गश्त लगातार जारी रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर सरकार का प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर, अलीगढ,़ अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड-19 का एक भी मरीज शेष नहीं रहा है। उक्त सभी जनपद आज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top