सपा नेता सचिन अग्रवाल द्वारा वोटर जागरूकता कैम्प आयोजित

सपा नेता सचिन अग्रवाल द्वारा वोटर जागरूकता कैम्प आयोजित

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी द्वारा वोटरों को जागरूक करने के अभियान के अंतर्गत सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल द्वारा आज नई मंडी के बिंदल बाजार में वोटर जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया।

सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल द्वारा आयोजित वोटर कैम्प में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी सपा नगर महासचिव शलभ गुप्ता सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी सपा ब्लॉक अध्यक्ष सावन कुमार एडवोकेट सपा के जिला ऑडिटर आशुतोष त्यागी एडवोकेट ने पहुंचकर मतदातातो से मजबूत लोकतंत्र व सही सरकार के चयन के लिए नई वोट बनवाने वोट की त्रुटि दूर करने की अपील की।वोटर कैम्प में अनेक लोगो ने पहुंचकर नई वोट के लिए सैकड़ो फार्म सपा कैम्प में मौजूद टीम से बनवाये।

सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कैम्प में पहुंचे क्षेत्रवासियो से कहा कि वह सदर विधानसभा पर प्रत्येक पत्र व्यक्ति की शत प्रतिशत वोट बनवाने के उद्देश्य से जगह जगह सपा के वोटर कैम्प आयोजित कर रहे हैं जिसका जनता में लाभ के साथ अच्छा सन्देश पहुंच रहा है।

इस दौरान वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल, नई मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष इन्द्रसेन बिंदल, पीयूष सिंघल, डॉ पुनीत सिंघल, विजय बाटा, आशु गुप्ता, सोनू वाल्मीकि, संजीव शास्त्री, मधुसूदन अग्रवाल, नीरज सिंघल, मनीष कश्यप, सुरेंद्रनाथ मित्तल, सभाष मित्तल, मोहन कुमार, सचिन गोयल, राजीव गोयल, अमन गर्ग, अमित गर्ग आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top