विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जल और मंदिरों की मिट्टी लेकर अयोध्या के लिए रवाना
मुजफ्फरनगर । अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमिपूजन व निर्माण के लिए मंगलवार को पौराणिक शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा संतों की उपस्थिति में मिट्टी व गंगाजल का पूजन कर अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
पौराणिक शुकतीर्थ के शुकदेव आश्रम में पूजा अर्चना के उपरांत जय श्रीराम का उद्घोष किया गया। आश्रम में प्राचीन वट वृक्ष के नीचे कलश पूजन किया गया, जिसका शुभारंभ शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद जी महाराज ने किया। जयघोष और पूजन के साथ कलश विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को सौंपे गए।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जल और मुज़फ्फरनगर के मंदिरों की मिट्टी लेकर अयोध्या के लिए रवाना
Khoji News द्वारा इस दिन पोस्ट की गई मंगलवार, 28 जुलाई 2020
पौराणिक शुकतीर्थ के प्रमुख आश्रम शुकदेव आश्रम, दण्डी आश्रम, तिलकधारी आश्रम, ब्राह्मण विद्यापीठ महेश्वर आश्रम, महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम, मां अन्नपूर्णा आश्रम आदि से पवित्र मिट्टी को लाया गया। गोमुख से लाए गए गंगाजल की पूजा अर्चना के उपरांत कलश को विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय मंत्री धर्म प्रसार विभाग मेरठ के ठाकुर भूपेन्द्र सिंह को सौंपा गया।
इस मौके पर दंडी स्वामी महादेव आश्रम जी महाराज, साध्वी माता राज नंदेश्वरी, महामंडलेश्वर गोपाल दास जी महाराज, विष्णु आचार्य महाराज, कृपाल दास जी महाराज, स्वामी अशोकानन्द सरस्वती जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी, अनूप कुमार, अमरीश गोयल, आनंद जी महाराज, अजय कृष्ण शास्त्री, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।