विजिलेंस का छापा-दर्जनों घरों पर मिली कटिया-FIR की तैयारी

विजिलेंस का छापा-दर्जनों घरों पर मिली कटिया-FIR की तैयारी

मुजफ्फरनगर। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने गांव लुहारी खुर्द में पहुंचकर छापामार कार्यवाही की। बिजली विभाग की टीम को गांव में आया देखकर बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। दिन निकलते ही हुई इस कार्यवाही के दौरान दर्जनों घरों में कटिया डालकर बिजली की चोरी पकड़ी गई। बिजली विभाग अब बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में लगा हुआ है।

शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम लुहारी खुर्द में सवेरे लगभग 5.00 बजे जब ग्रामीण ठीक से सोकर भी नहीं उठे थे तो बिजली विभाग की विजिलेंस टीम गांव में छापामार कार्यवाही करने पहुंची और बिजली चोरों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी। दिन निकलते ही गांव में बिजली विभाग की टीम को आया देखकर बिजली चोरों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। ऐसे लोग जो अपने काम धंधे के सिलसिले में सवेरे ही उठ गए थे।

उन्होंने विजिलेंस की टीम को देखते ही धड़ाधड़ अपने कटिया उतार लिये। लेकिन इस दौरान दर्जनों लोग विजिलेंस की टीम के हत्थे चढ़ गए। जिसके चलते बिजली की चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे केबल और कटिया उतारकर बिजली विभाग की टीम ने जब्त करते हुए अपने कब्जे में कर लिये। अब विद्युत विभाग बिजली चोरों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी में लगा हुआ है।

गौरतलब है की बिजली विभाग निरंतर छापामार कार्यवाही करते हुए बिजली की चोरी रोकने में लगा हुआ है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी शहरी और कस्बाई इलाकों से लेकर गांव देहात तक बिजली चोरी के मामले थम नहीं रहे हैं। जिसका दंश काम चुकाकर बिजली जलाने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बिजली चोरी के चलते बिल के माध्यम से बिजली का इस्तेमाल करने वाले लोगों को पर्याप्त समय और समुचित वोल्टेज के साथ बिजली नहीं मिल पाती है। जबकि बिजली चोर मुफ्त में ही अपने घरों को रोशन करते हुए बिजली के उपकरण धड़ल्ले के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं। घर-घर एसी, कूलर और समरसेबल पंप चोरी की बिजली के माध्यम से इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top