बुढ़ाना में चलता मिला वाहन कटान कमैला, कई कटी हुई गाड़ियां बरामद
मुजफ्फरनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही बुढाना पुलिस ने कस्बे के बाहरी क्षेत्र में गैराज में चलाये जा रहे वाहन कटान कमैले का पर्दाफाश कर मौके से विभिन्न स्थानों से चोरी करने के बाद काटकर ठिकाने लगाई गई कई गाड़ियों के उपकरण बरामद किये।
एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा-निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही बुढाना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के भसाना शुगर मिल के पास छापमार कार्यवाही करते हुए गैराज में चलाये जा रहे वाहन काटने के कमैले का पर्दाफाश किया। कोतवाली क्षेत्र की गढी सखावतपुर पुलिस चैकी इंचार्ज धीरज सिंह ने एसआई सुरेंद्र सिंह और शाहदरा दिल्ली के एसआई प्रवेश कुमार व मेवाराम की पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से रविवार को कस्बे के मौहल्ला पछाला निवासी साजिद पुत्र नजीर के भसाना शुगर मिल के पास स्थित गैराज पर छापामार कार्रवाई करते हुए दो वैगन आर, एक सेंट्रो, मारुति ईको, मारुति 800 कार के अलावा होंडा एक्टिवा स्कूटर के चेसिस, सीएनजी सिलेंडर, मारुति कार का इंजन, 4 स्टपनी और 3 रिम के अलावा काटी गई विभिन्न गाड़ियों के उपकरण बरामद किए। पुलिस की छापामार कार्रवाई से पहले ही गैराज मालिक साजिद मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस बरामद किए सामान को लेकर कोतवाली आई और मामले की लिखा पढ़ी कर फरार हुए आरोपी की तलाश में जुट गई।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पुलिस द्वारा कई बार छापामार कार्यवाही करते हुए शहर में चल रहे चोरी के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने के खेल का खुलासा किया जा चुका है। जिस तरह से बुढाना में गैराज पर की गई छापामार कार्यवाही में बडे पैमाने पर काटी गई गाडियों के स्पेयर पार्टस पुलिस द्वारा बरामद किये गये है। उससे माना जा सकता है कि चोरी के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने वाले माफियाओं ने अब जिला मुख्यालय पर बरती जा रही चैकसी के चलते गांव देहात का रूख कर लिया है।