झपटमार दो लुटेरे गिरफ्तार-लूट व चोरी का माल बरामद
मुजफ्फरनगर। बाइक पर सवार होकर झपटमारी करते हुए लोगों से लूटपाट और घरों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटे गए मोबाइल, सोने की चेन और टेबलेट आदि के अलावा अन्य काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया है।
बुधवार को एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कपूर वान की अगुवाई में मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से एक टेबलेट, दो मोबाइल फोन, 14 चांदी के सिक्के, एक चांदी का हार, सोने की चेन, सोने का हार, सोने का मंगलसूत्र और कानों की दो सोने की बालियां तथा बीस हजार रूपये की नकदी बरामद की गई है। पूछताछ में दोनों लुटेरों ने अपने नाम थाना नई मंडी क्षेत्र कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलमासपुर न्यू अलमासपुर की बाल्मीकि बस्ती निवासी रोहित उर्फ कान्हा पुत्र अशोक कुमार तथा अरुण उर्फ टोंटी पुत्र ओंकार सिंह बताए हैं। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया है कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे और चोर हैं जो बाइक पर सवार होकर लोगों के हाथों से मोबाइल फोन के अलावा गले में पड़ी सोने की चेन झपटकर आराम के साथ फरार हो जाते हैं। इसके अलावा दोनों बदमाश रात के अंधेरे में या अन्य किसी समय मकानों में घुसकर चोरी की वारदात को भी अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों से बरामद हुआ माल लूट और चोरी का है। बदमाशों ने चोरी और झपटमारी का इकबाल करते हुए बरामद हुए माल को लूट और चोरी का बताया है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान के अलावा इंस्पेक्टर क्राइम सुशील सैनी, उप निरीक्षक योगेश कुमार व नेत्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, रविंदर, हरविंद्र, सुशील कुमार, गजेंद्र सिंह और कांस्टेबल तरुण पाल, रविंद्र कुमार व देवेश कुमार शामिल रहे।