मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार- चोरी के सात वाहन बरामद

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार- चोरी के सात वाहन बरामद

मुजफ्फरनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चल रही जनपद की थाना ककरौली पुलिस ने ग्राम तेवड़ा के जंगल में नहर पटरी पर हुई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई सात बाईकें बरामद की गई है।

शनिवार को जनपद की थाना ककरौली पुलिस क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र के ग्राम तेवड़ा के जंगल में गंग नहर पटरी पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए ।पुलिस ने संदिग्ध जानकर दोनों को रुकने का इशारा किया। किंतु दोनों बदमाश पूछताछ के लिए रुकने के बजाय मौके से भागने लगे। जिसके चलते पुलिस ने दोनों बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें ललकारा। पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेराबंदी करते हुए अपने कब्जे में ले लिया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपने नाम ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तेवड़ा निवासी ओसामा पुत्र अहमद हसन व दानिश पुत्र लियाकत बताएं। कागजातों की जांच पडताल किये जाने पर बदमाशों के पास मौजूद बाईक चोरी की निकली। पूछताछ के दौरान दोनों बदमाश वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। जिनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 7 बाईकें बरामद की गई। बदमाशों के कब्जे से पुलिस को 315 बोर के दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों वाहन चोरों को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top