गृह कलह से तंग आई महिला ने फांसी पर लटककर दे दी जान

गृह कलह से तंग आई महिला ने फांसी पर लटककर दे दी जान

मुजफ्फरनगर। रोजाना घर में होने वाली कलह से बुरी तरह से तंग आई विवाहिता ने घर में ही फांसी का फंदा गले में डालकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या किए जाने की सूचना पाकर पहुंचे मायके वालों ने जमकर हंगामा किया और महिला की मौत के लिए पति को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी पर लटके शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी बताए जा रहे पति को हिरासत में ले लिया है। बाद में परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर भी शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव न्याजूपुरा निवासी एक व्यक्ति राजमिस्त्री का काम कर अपनी गृहस्थी चला रहा है। राजमिस्त्री की पहली पत्नी का निधन हो गया था जिसके चलते राज मिस्त्री ने एक तलाकशुदा महिला के साथ दूसरी शादी कर ली थी। शादी के बाद से ही महिला अपने पति के साथ ही उसके घर में रह रही थी।

बताया गया है कि पिछले काफी समय से दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से घर में हर समय तनाव का माहौल बना रहता था। शनिवार की सवेरे घर के सभी लोग तैयार होकर रोजाना की तरह से अपने-अपने काम पर चले गए। इसी बीच कमरे के भीतर पहुंची महिला ने फांसी का फंदा अपने गले में डाला और उस पर झूल गई। दोपहर के समय जब काम करने गए लोग वापस लौटे तो मामले का पता चला। फांसी पर महिला को लटकी देख सभी के पैरों तले की जमीन निकल गई। महिला की मौत की बाबत परिजनों ने उसके मायके वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने जमकर हंगामा करते हुए पति पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया।

शहर कोतवाली क्षेत्र की रामलीला टिल्ला चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सुखबीर सिंह सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई थी। महिला के परिजनों ने पुलिस के सामने पति पर आरोप लगाया कि उसने ही महिला को प्रताड़ित करते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top