युवाओं को दिया जायेगा स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशिक्षण- CDO
मुजफ्फरनगर। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में दसवीं और 12वीं पास छात्र-छात्राओं के अलावा आईटीआई पास छात्र भी शामिल हो सकते हैं।
शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अन्तर्गत युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 03 माह के इस प्रशिक्षण में एक माह प्रशिक्षण केन्द्र में थ्यौरी और 02 माह तक सरकारी अस्पताल में ऑन न जाॅब टेनिंग दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आगामी 01 जून से यह प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी है। कौशल विकास के जिला समन्वयक जयसिंह यादव ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृृढ़ करने के लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। हेल्थ सम्बंधित जाॅबरोल जैसे कि इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक, जनरल डयूटी असिस्टेंट जेडीए, जेडीए एडवांस्ड क्रिटिकल केयर कोर्स में 10वीं पास छात्र, होम हेल्थ ऐड और मेडिकल इक्युपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट में 12 वीं पास छात्र व फ्लेबोटोमिस्ट कोर्स में 10 वीं पास और आईटीआई पास छात्र प्रशिक्षण में भाग ले सकते है।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए 18 से 35 वर्ष के इच्छुक अभ्यर्थी अपने अभिलेखों शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बायोडाटा आदि सहित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, विकास भवन, मुजफ्फरनगर के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा करा सकते है। उन्होंने बताया कि उक्त कोर्स इस योजनान्तर्गत निःशुल्क है तथा इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7991200268, 7991200230 पर संपर्क कर सकते हैं।