मुजफ्फरनगर पहुंची भाकियू की ट्रैक्टर यात्रा-किसानों में उत्साह

मुजफ्फरनगर पहुंची भाकियू की ट्रैक्टर यात्रा-किसानों में उत्साह

मुजफ्फरनगर। नए कृषि कानूनों के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए निकाली जा रही ट्रैक्टर यात्रा जिला मुख्यालय पर पहुंच गई है। रोहाना स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचे किसानों ने ट्रैक्टर यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


बृहस्पतिवार को सहारनपुर से राजधानी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के प्रति केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए निकाली जा रही ट्रैक्टर यात्रा जिला मुख्यालय पर देर शाम पहुंची। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर मार्ग पर स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर दोपहर से ही ट्रैक्टर यात्रा के आने का इंतजार कर रहे भाकियू पदाधिकारियों के साथ जनपद भर के विभिन्न स्थानों से आए किसानों ने ट्रैक्टर यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी के गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर चलाए जा रहे किसान आंदोलन को चलते हुए 6 माह से भी अधिक का समय हो गया है। लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों की सुध नहीं ली है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि किसान हितों की बात करने वाली केंद्र की मोदी सरकार किसानों की समस्याओं के निदान की बाबत गूंगी और बहरी हो गई है। जिसके चलते राजधानी के बॉर्डरों पर जाड़ा, गर्मी और बरसात सहते हुए आंदोलन चला रहे किसान सरकार को दिखाई नहीं दे रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का धरना स्थल पर मौजूद रहते हुए सामना कर चुके हैं। अब वह तीसरी लहर का सामना करने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने हुंकार भरी कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती है, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। यात्रा का स्वागत करने के लिए रोहाना टोल प्लाजा पर किसानों की भारी भीड़ मौजूद रही। उधर भाकियू की ट्रैक्टर यात्रा का स्वागत करने के लिए शहर में जगह-जगह सूक्ष्म जलपान के स्टाल लगाए गए हैं। जहां पर ट्रैक्टर यात्रा के आने का इंतजार किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन जिला मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा सहारनपुर से गाजीपुर बार्डर तक निकाली जा रही किसान ट्रैक्टर क्रांति यात्रा के स्वागत के लिए रामपुरी गेट रुड़की रोड पर चौधरी शक्ति सिंह जिला सचिव मुजफ्फरनगर, पीयूष कुमार जिला महासचिव मुजफ्फरनगर, मोनू चौहान जिला सचिव युवा मुजफ्फरनगर, मनोज शर्मा, मनोज लेमन, विक्रांत पुंडीर, साजिद कुरैशी, अरशद कुरैशी, कुलदीप सिरोही, मैनपाल, कमल शर्मा व समस्त टीम बेसब्री से ट्रैक्टर यात्रा का इंतजार कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top