त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः 1841 लाईसेंसी शस्त्र कराये जमा
मुजफ्फरनगर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इसी के तहत पुलिस ने आज कई आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल का रास्ता दिखाया।
पुलिस ने जनपद के विभिन्न थानों पर 15 दप्रसं के अंतर्गत 21 आरोपियों को जेल भेजा है। धारा-107/116 दप्रसं. के अन्तर्गत 49 वाद में 905 व्यक्तियों को पाबन्द कराने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। इनमें अब तक 263 व्यक्तियों को धारा 116(3)/117 दप्रसं के अंतर्गत 1-1 लाख की धनराशि से पाबन्द कराया जा चुका है। धारा 110 जी के अन्तर्गत दबंग प्रवृति के 6 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया है। थाना कोतवाली नगर के गैंगेस्टर एक्ट के शातिर अपराधी हसीन पुत्र मारूफ, समून पुत्र बाजिद निवासीगण भरादीपुर जनपद बिजनौर, अजहर पुत्र मजहर निवासी सुजडू थाना कोतवाली नगर, थाना सिविल लाईन द्वारा वांछित अभियुक्त किशोरीलाल पुत्र चतर सिंह निवासी मानसरोवर कालोनी शाहदरा दिल्ली, थाना फुगाना द्वारा वांछित अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम हबीवपुर सीकरी थाना फुगाना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एनबीडब्ल्यू की तामील की कार्यवाही करते हुए 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब निर्माण एवं इसकी तस्करी पर रोक लगाये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न थानों द्वारा अवैध शराब के अपराधों में लिप्त 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 29 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी है। दैनिक कार्यवाही के दौरान 1841 लाईसेंसी शस्त्र जमा कराये गये है।
आगामी चुनावी प्रकिया को शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत तथा संवेदनशीलता को कम करने हेतु प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों ने जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम आखलोर, थाना छपार क्षेत्र के ग्राम भैसरहेड़ी, थाना रतनपुरी क्षेत्र के ग्राम बडसू व रायपुर नगंली, थाना जानसठ क्षेत्र के ग्राम तिसंग, थाना मीरापुर क्षेत्र के गाम किथौड़ा, थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा का भ्रमण किया।