त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 925 शस्त्र लाईसेंस किये जमा
मुजफ्फरनगर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इसी के तहत पुलिस ने आज कई आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल का रास्ता दिखाया।
पुलिस ने जनपद के विभिन्न थानों पर धारा 151 द.प्र.सं. के अन्तर्गत 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसी क्रम में धारा 107/116 के अन्तर्गत 60 वाद में 789 व्यक्तियों को पाबन्द कराने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। इनमें 200 व्यक्तियों को धारा 116 (3)/117 के अंतर्गत 1-1 लाख की धनराशि से पाबन्द कराया जा चुका है। थाना खतौली पुलिस द्वारा एक कुख्यात अपराधी जयभगवान पुत्र चन्द्रभान निवासी बुवाडा खुर्द थाना खतौली के विरूद्व नई एचएस खोली गयी है।
थाना कोतवाली नगर के वंछित अभियुक्त पवन कुमार पुत्र हेमराज, देवराज पुत्र स्व. चुन्नी लाल, आमिर पुत्र नवाब निवासी जामिया नगर, गुजजार पुत्र इस्लाम निवासी जहांगीर पट्टी, सलमान पुत्र लियाकत निवासी मुस्तफा काॅलोनी, अक्षय शर्मा पुत्र देशराज, शुभम उर्फ सुक्का पुत्र देशराज, विजेन्द्र उर्फ बबलू पुत्र स्व. मोहन लाल को जेल भेजा है। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 3 आरोपियों इकबाल पुत्र मेहरदीन, मेहरदीन पुत्र दीनमोहम्मद, तसव्वर पुत्र आस मौहम्मद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एनबीडब्लू व की तामील की कार्यवाही करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध शराब निमार्ण एवं इसकी तस्करी पर रोक लगाये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न थानों द्वारा अवैध शराब के अपराधों में लिप्त 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2533 लीटर अवैध शराब की बरामदगी की गयी है। दैनिक कार्यवाही के दौरान 925 लाईसैन्सी शस्त्र जमा कराये गये है। आगामी चुनावी प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत तथा संवेदनशीलता को कम करने हेतु प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियो द्वारा जनपद के थाना शाहपुर के ग्राम खटौला, थाना भोपा के ग्राम बेहडा थू का भ्रमण किया गया है।