होगी ऑक्सीजन की किल्लत दूर-सर्वोत्तम रोलिंग मिल में ऑक्सीजन की गई स्टोरेज
मुजफ्फरनगर। जनपद में ऑक्सीजन गैस की किसी भी प्रकार से किल्लत न हो उसके लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिये जिला प्रशासन के साथ जनपद के उद्यमी भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। शहर के मेरठ रोड पर स्थित सर्वोत्तम रोलिंग मिल में लिंडा के सहयोग से बने टैंक में बुधवार को जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन गैस का स्टोरेज कर दिया है। नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह की देखरेख में ऑक्सीजन का स्टोरेज किया गया है। यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि सर्वोत्तम रोलिंग मिल के डायरेक्टर संजय जैन और राजीव जैन ने प्रशासन से लगभग 1 सप्ताह पूर्व अपने संस्थान में स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि यदि प्रशासन चाहे तो वह यहां से ऑक्सीजन गैस की रिफलिंग भी कर सकता है।
उधर कोरोना संक्रमण की तेजी के साथ चल रही दूसरी लहर के बीच राहत देने वाली बात यह है कि जनपर के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भी लिंडा की मदद से ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है। उम्मीद लगाई जा रही कि बृहस्पतिवार से इस प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा और जनपद में ऑक्सीजन की किल्लत पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।।