गडबड़ी करने वालों के खिलाफ होगी मुचलका पाबंद की कार्रवाई

गडबड़ी करने वालों के खिलाफ होगी मुचलका पाबंद की कार्रवाई

चरथावल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव दधेडू खुर्द में आयोजित की गई ग्रामीणों की बैठक में थाना प्रभारी ने लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव की अपील करते हुए चेताया कि गडबडी करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जायेगी। किसी को भी चुनाव को प्रभावित करने की अनुमति नहीं होगी।


सोमवार को थाना चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू खुर्द में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। इस मौके पर चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों के साथ मंथन किया और कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित कर मुचलका पाबंद करने की कार्रवाई की जायेगी और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जायेगा। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है। प्रत्येक गांव में पूर्व प्रधान और प्रत्याशियों की सूची तैयार की जा रही है। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जाएगी। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाया जाएगा। कोई भी प्रत्याशी किसी बड़ी घटना को अंजाम न दें। यदि कोई मामला लड़ाई झगड़े का सामने आता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लड़ाई झगड़े के मामले को सभी लोग आपस में प्यार मौहब्बत से सुलझाने का काम करेंगे। यदि कहीं पुलिस की आपको जरूरत पड़ती है, तो आप निश्चित तौर पर हमसे संपर्क करें और मैं खुद आकर आपके मामले को निपटाने का काम करूंगा।


इस मौके पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अलावा दधेडू चौकी प्रभारी राजकुमार, आलमगीर प्रधान पद प्रत्याशी, कय्यूम, मौहम्मद आमिर, नजर मौहम्मद, अनस गौर, आतिफ, असलम, इंतखाब, साजिद, अमीर आलम, हसीब गौर, सबदर, भूरा (भट्टे वाले) व गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।




Next Story
epmty
epmty
Top