नही हटी पाबंदिया-जिले में शनिवार और रविवार को जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू
मुजफ्फरनगर। शासन की ओर से वीकेंड कर्फ्यू में किसी तरह की कोई रियायत नहीं दी गई है। जिसके चलते कल शनिवार और अगले दिन रविवार को जिले में वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही काम धंधे के लिए घर से बाहर निकल सकेंगे।
शुक्रवार को शासन की ओर से उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण को थामने के लिए लागू किए गए वीकेंड कर्फ्यू में किसी भी तरह की कोई रियायत दिए जाने की घोषणा नहीं की गई है। शासन के निर्देशानुसार अब शनिवार और रविवार को समूचे जनपद में वीकेंड कर्फ्यू की व्यवस्था जारी रहेगी। जिसके चलते जिलेभर में बाजार और दुकानें नहीं खुल सकेगी और लोग आवश्यक कार्यों से ही इधर उधर आ जा सकेंगे। इस दौरान लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर ही अपने घर से बाहर निकलना होगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बेकाबू होते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से 17 अप्रैल को साप्ताहिक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जारी की गई वीकेंड कर्फ्यू की व्यवस्था अभी तक लगातार जारी है। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सिर्फ स्वच्छता और सैनिटाइजर के काम की इजाजत सरकार की ओर से दी गई है। आवश्यक सेवाओं के अलावा चिकित्सा सेवाओं को सुचारू रखते हुए सभी बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और कार्यालय बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।