शाहपुर में पेयजल की समस्या से मिलेगी निजात-नई ट्यूबवेल का काम शुरू
मुजफ्फरनगर। जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ कस्बा शाहपुर को विकास के रास्ते पर अग्रसर करने के लिए तत्पर नगर पंचायत चेयरमैन ने कस्बावासियों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज नए ट्यूबवेल का काम शुरू कराया।
सोमवार को नगर पंचायत शाहपुर के तत्वाधान में आयोजित किए गए एक सादे समारोह में पंचायत चेयरमैन प्रमेश सैनी और अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा ने सभासदों व कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी के बीच नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए नए ट्यूबवेल के निर्माण का काम शुरू कराया। भारी करतल ध्वनि के बीच उन्होंने विधिवत फावड़े से गड्ढा खोदकर नए ट्यूबवेल के निर्माण के काम की शुरुआत की। काम शुरू होने से पहले ईश्वर की आराधना करते हुए उपस्थित लोगों के बीच मिष्ठान वितरित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन शाहपुर प्रमेश सैनी ने बताया कि कस्बे में पेयजल आपूर्ति के लिए नगर पंचायत की ओर से पानी के टैंक बनवाए गए हैं। कस्बे में लगी दो ट्यूबवेल टैंकों के जरिए कस्बावासियों के पेयजल की आपूर्ति की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही थी। जिसके चलते पिछले काफी समय से वह कस्बे में एक नई ट्यूबवेल लगवाने की योजना बना रहे थे। जिसे आज मूर्त रूप देते हुए शुभ मुहूर्त के बीच ट्यूबवेल के निर्माण का काम शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि मैं कस्बावासियों को जन सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ कस्बे के विकास को लेकर भी पूरी तरह से सजग हूं। जिसके चलते लगातार कस्बे में विकास कार्य कराते हुए नागरिकों को मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराई जा रही है। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रमेश सैनी और अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा के अलावा सभासद उमेश गोयल, सभासद पति संजय सौदाई, वकील सैफी, मनोज सैनी, डॉ प्रवीण और जितेंद्र धवन आदि सभासदों के अलावा कस्बे के अनेक गणमान्य व्यक्ति और नागरिक मुख्य रूप से मौजूद रहे।