बजट में है पूंजीपति घरानों का हितः माजिद सिद्दीकी

बजट में है पूंजीपति घरानों का हितः माजिद सिद्दीकी

मुजफ्फरनगर। बसपा नेता माजिद सिद्दीकी ने सरकार द्वारा पेश किये बजट को पूंजीपतियों का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार द्वारा आम आदमी का कोई स्थान नहीं दिया गया है। सरकार को सिर्फ पूंजीपतियों की चिंता है। आम आदमी से कोई भी सरोकार सरकार को नहीं है।

बसपा के महानगर अध्यक्ष माजिद सिद्दीकी ने कहा कि सरकार ने बजट 2021 में केवल पूंजीपतियों का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि इस बार जो बजट पेश किया गया है, उसमें दो बैंकों सहित सरकारी कंपनियों में 1.74 लाख रुपये की पार्टनरशिप बेचने का ऐलान किया गया है। बजट में आम आदमी का ख्याल बिल्कुल भी नहीं रखा गया है। अगर किसी का ख्याल रखा गया है, तो वह है प्राईवेट सैक्टर। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपति घरों का हित देख रही है। सरकार की नजरों में आम लोगों की कोई अहमितयत नजर नहीं आ रही है, क्योंकि आम आदमियों के हित की कोई भी घोषणा नहीं की गई है।




Next Story
epmty
epmty
Top