थानाध्यक्ष ने गुडवर्क कर जन्मदिन पर दिया कप्तान को तोहफा
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को आगे बढ़ाते हुए भोपा पुलिस ने चार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर कप्तान को जन्मदिन का तोहफा दिया है। पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।
भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह अपराधियों पर अपना शिकंजा कसते हुए क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने में जुटे हुए है। जिसमें सहयोगियों का भी भरपूर साथ मिल रहा है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी सूबे सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने मुखबिर की सूचना पर मोरना मिल के सामने दबिश देते हुए धारा 136 विद्युत अधिनियम के मामलें में वांछित चल रहे आरोपी मोनू पुत्र ननवा निवासी ग्राम अथाई थाना भोपा तथा अनुज पुत्र राजवीर निवासी ककराला को गिरफ्तार कर लिया।
उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह पंवार ने भी मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर मामलें में पिछले काफी समय से वांछित चल रहे अपराधी शमीम को ग्राम तिस्सा से दबोच लिया। उस पर गौकशी, पुलिस मुठभेड़ व गैंगस्टर एक्ट के आधा दर्जन अभियोग दर्ज बताये गये है। जिला बदर चल रहे थाना क्षेत्र के पटौली निवासी हाशिम पुत्र इस्माइल को उपनिरीक्षक गणेश कुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना के आधार पर युसुफपुर चौराहें से गिरफ्तार कर लिया। थाने लाये गये समस्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।