सरकार ने नये साल पर दिया सक्षम का तोहफा

सरकार ने नये साल पर दिया सक्षम का तोहफा

मुजफ्फरनगर। नया साल समाज के सभी वर्गो को सक्षम बनाने के लिए तोहफा लेकर आया। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने सक्षम पोर्टल का शुभारंभ की जनपदवासियों को नये साल की सौगात दी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान 17 अक्टूबर, 2020 से प्रारम्भ किया गया है, जिसके क्रम में जनपद के सभी विभागों द्वारा अपनी कार्य योजना बनाकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। समाज के कुछ सीमान्त एवं वंचित समूह ऐसे भी हैं, जिन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त नही हो पाने के कारण उनका समुचित विकास नहीं हो पाता है।


इन सीमान्त एवं वंचित समूहों जैसे ट्रांसजेन्डर, निराश्रित महिलाएं, नशा पीडित व्यक्तियों के परिवार एवं कुपोषित बच्चे इत्यादि के परिवारों तथा उनके बच्चों को उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आनलाईन् पोर्टल "सक्षम" प्रारम्भ किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से समाज के विभिन्न सम्मानित व्यक्तियों, समूहों, उद्योगपतियों के सहयोग से सीमांत समूहों व व्यक्तियों के परिवारों एवं बच्चों को लाभान्वित कराया जायेगा। यह पोर्टल बेटी बचाओ-बेटी पढाओ एवं मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत संचालित किया जा रहा है।


पोर्टल पर विभिन्न कक्षाओं व कोर्स में प्रवेश हेतु आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया जा सकता है, विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं हेतु आवेदन, जनसुनवाई हेतु शिकायत, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा इन योजनाओं में आनलाईन आवेदन, ट्रांसजेन्डर पहचान पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन, मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन, निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन, अभियोजन संबंधी जानकारी, महिलाओं एवं बालिकाओं संबंधी सभी कानूनों की जानकारी, विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं में प्राप्त उपलब्धियों का विवरण, वन स्टाॅप सेन्टर के माध्यम से काउंसलिंग सुविधा एवं जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा आगामी दिवसों में कराये जाने वाले कार्यो का विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध होगा।


शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार मेें आयोजित किये गये कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपदवासियों की सुविधा के लिए सक्षम पोर्टल की शुरूआत की। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी अमित सिंह, अभिषेक कुमार नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, समाजसेवी एवं उद्योगपति भीमसेन कंसल, बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश गौंड, वन स्टाॅप सेन्टर का स्टाॅफ, एन0आई0सी0 से अंकित तोमर, ट्रांसजेन्डर कम्यूनिटी से गुरू मुस्कान एवं उनकी टीम के सदस्य, जिला प्रोबेशन कार्यालय से सचिन कुमार एवं मौ0 आरिफ, स्वैच्छिक संगठन ग्रामीण विकास एवं मानव सेवा संस्थान की प्रोग्राम मैनेजर ज्योत्सना एवं काउंसलर साजिद अली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा किया गया।



Next Story
epmty
epmty
Top