तांडव पर घमासान जारी- निर्माताओं पर मुजफ्फरनगर में दर्ज हुआ मुकदमा
मुजफ्फरनगर। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो व जन प्राइम वीडियो पर 16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव पर देशभर में मचे घमासान के बीच मुजफ्फरनगर में निर्माताओं पर वेब सीरीज के कई दृश्यों पर गहरी आपत्ति जताते हुए राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की ओर से पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बुधवार को राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता शर्मा अरोरा, संगठन मंत्री प्रवीण जैन, सदस्यता प्रभारी सोनू माहेश्वरी और जिला अध्यक्ष संजय त्यागी की ओर से नगर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि वेब सीरीज के एपिसोड के 17 मिनट में हिंदू-देवी देवताओं को बेहद आपत्तिजनक ढंग से रूप धारण कर अमर्यादित तरीके से दिखाया गया है, जो हमारी धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है। एपिसोड नंबर 1 के 22 वें मिनट में जातिगत विद्वेष पूर्ण संवादों से समाज में विद्वेष फैलाने की कोशिश की गई है। वेब सीरीज में भारत के प्रधानमंत्री जैसे गरिमामयी पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चरित्र-चित्रण अत्यंत अशोभनीय ढंग से प्रस्तुत किया गया है। वेब सीरीज में जातियों को छोटा-बड़ा दिखाकर समाज को विभक्त करने के प्रयास के अलावा महिलाओं को अपमानित करने वाले दृश्य भी शामिल किए गए हैं।
इंटरनेट के जरिए वेब सीरीज का जमकर प्रचार-प्रसार हो रहा है जो समाज के लिए सर्वथा हानिकारक है। तहरीर में अमेजॉन कंटेंट इंडिया हेड अपना पुरोहित, डायरेक्टर अली अब्बास जफर, हिमांशु किशन, गौरव सोलंकी आदि को नामजद किया गया है। तहरीर देने वालों में संजय अरोरा, प्रवीण जैन, सरिता शर्मा अरोरा, संजय गोस्वामी, सीमा ठाकुर, दीपा कौशिक, पिंकी, गीता ठाकुर, नेहा, निरुपमा गोयल, साहिल अरोरा, अशोक त्यागी, सोनू माहेश्वरी, राजकुमार गर्ग, संजीव मलिक और राजीव जैन आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।