मिला अतिक्रमण तो बिगडे सिटी मजिस्ट्रेट, दो को पहुंचवाया हवालात

मिला अतिक्रमण तो बिगडे सिटी मजिस्ट्रेट, दो को पहुंचवाया हवालात

मुजफ्फरनगर। अतिक्रमण के मकड़जाल में उलझे गोल मार्केट के हालातों को देखते ही सिटी मजिस्ट्रेट बुरी तरह से गर्मा गए। जिसके चलते उन्होंने अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों को आधे घंटे में अपना साजो सामान समेटने की हिदायत दी। इस दौरान सार्वजनिक शौचालय के बाहर ठिया लगाकर इलाके को अपनी चपेट में ले रहे दो दुकानदारों को उन्होंने हवालात की सैर करवाई।

दरअसल बुधवार को सीओ सिटी कुलदीप कुमार के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह पुलिस बल को साथ लेकर बाजारों में भीड़ का जायजा लेने के लिए निकले थे। लेकिन सड़क पर भीड़ और अतिक्रमण के हालातों ने दोनों अधिकारियों का मिजाज बिगाड़कर रख दिया। शहर के हृदय स्थल शिव चैक के पास स्थित गोल मार्केट में अतिक्रमण के हालात देखकर दोनों अधिकारी कारोबारियों पर बुरी तरह से नाराज हुए। बाजार का पूरा बरामदा अतिक्रमण की चपेट में कारोबारियों ने ले रखा था। मार्केट में वाहन पार्किंग के कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियां हो रही थी। सार्वजनिक शौचालय के बाहर जूता कारोबारियों ने ठिये लगाकर अपना कारोबार जमा रखा था। यह हालात देखकर दोनों अधिकारी बुरी तरह से गर्मा गए और उन्होंने सडक पर लगाये गये ठिये का सामान जब्त कराने के साथ ही दो युवकों को उठाकर कोतवाली की हवालात में भिजवा दिया। इसके साथ ही गोल मार्केट के कारोबारियों को अधिकारियों ने आधा घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दे डाली।

अधिकारियों के रौद्र रूप को देखते हुए कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई और अपना सामान समेटने में लग गए। थोड़ी ही देर में पूरा बरामदा किसी चैड़ी सड़क की तरह नजर आया। बाद में आवागमन में हुई आसानी को देखते हुए बाजार में खरीदारी करने आए लोगों ने दोनों अधिकारियों का धन्यवाद अदा किया और उम्मीद जताई कि दोनों अधिकारी शहर के अन्य बाजारों में भी इसी तरह की कार्यवाही कर शहर को अतिक्रमण से निजात दिलाएंगे।











Next Story
epmty
epmty
Top