"खुशहाल परिवार" के लिए आशा बताएंगी परिवार नियोजन के लाभ
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से 21 दिसंबर को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दंपति को परिवार नियोजन के लाभ और तरीकों की जानकारी दी जाएगी। पहली बार "खुशहाल परिवार दिवस" का आयोजन 21 नवंबर को किया गया था। हर माह इस दिवस का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय की ओर से सूबे के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर पिछले माह के सापेक्ष लाभार्थियों की भागीदारी दस फीसदी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही "खुशहाल परिवार दिवस" का आयोजन भी पिछले माह के मुकाबले दस फीसदी अधिक स्वास्थ्य इकाइयों पर किया जाएगा। इतना ही नहीं हौंसला साझीदारी में शामिल निजी चिकित्सालयों पर भी "खुशहाल परिवार दिवस" का आयोजन किया जाएगा।
मिशन निदेशक की ओर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) को निर्देश दिए गए हैं कि कम्युनिटी प्रोसेस अनुभाग की ओर से तैयार की गई वीडियो के जरिए 19 दिसंबर को आयोजित होने वाले वीएचएनडी (ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस) के मौके पर आशा कार्यकर्ता दंपति को परिवार नियोजन के लाभ और तरीकों के बारे में जानकारी देकर "खुशहाल परिवार दिवस" में आने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण चोपड़ा ने बताया खुशहाल परिवार दिवस में शामिल होने के लिए तीन समूहों को प्रोत्साहित किया जाना है। पहले समूह में हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) वाली महिलाएं होंगी। इस समूह में ऐसी महिलाएं शामिल होंगी जिनका प्रसव एक जनवरी, 2020 के बाद हुआ है। दूसरे लक्षित समूह में एक जनवरी, 2020 के बाद विवाहित दंपति और तीसरे समूह में ऐसे योग्य दंपति को शामिल किया गया है जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं। सीएमओ ने बताया कि "खुशहाल परिवार दिवस" के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समुदाय में परिवार नियोजन की जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाना है जिसके लिए विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही है। लक्षित प्रचार-प्रसार व संवेदीकरण पर जोर रहेगा और परिवार नियोजन सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, बैनर, पम्फलेट्स, पोस्टर, रेडियो स्पॉट, जिगल्स, माइकिंग, सारथी वाहन आदि का सहयोग लिया जाएगा। "खुशहाल परिवार दिवस" का शुभारंभ जनप्रतिनिधि के माध्यम किया जाएगा।