शराबियों ने रोडवेज चालक को धुना- बस के शीशे भी तोड़े

अलीगढ। शराब पीकर गाडी में चढे शराबियों ने पहले तो बस में ही जमकर तांडव मचाया। जब ड्राइवर ने शराबियों ने पहले तो ड्राइवर को ही धो डाला। शराबियों का ऐसा तांडव बस में हुआ एक बार तो बस में सफर करने वाले यात्रा करने वाले यात्री भी घबरा गए। मामला इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव सहारा कला का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस मामले उचित कार्यवाही की जा रही है। पुलिस यात्रियों से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है। मामले की गहनता से जांच के बाद ही आगे कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी।
सोमवार को अतरौली डिपो की रोडवेज बस अलीगढ़ से सवारी लेकर मथुरा जा रही थी। गांव सहारा कलां पर चालक की कुछ लोगों से मामूली कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि वह लोग शराब के नशे में थे। उन लोगों ने चालक के साथ मारपीट करते हुए बस पर पथराव कर दिया। पथराव से बस के दोनों शीशे टूट गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक को पुलिस अपने साथ चौकी हस्तपुर लेकर गई है। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि चालक की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई। तहरीर मिलने पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर किया जाएगा।