हाईवे के किनारे चला दी तमंचा फैक्ट्री-चार गिरफ्तार

हाईवे के किनारे चला दी तमंचा फैक्ट्री-चार गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खून खराबे के लिए अवैध शस्त्र निर्माताओं ने हाईवे के किनारे ही तमंचा फैक्ट्री लगा दी और फिलहाल खंडहर बनी कॉलोनी में तमंचे का निर्माण शुरू कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से बाइक, फोन व बने तथा अधबने तमंचों के अलावा इन्हें बनाने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किया है।

मंगलवार को नवागंतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली मंसूरपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मंसूरपुर पुलिस को दिल्ली देहरादून राजमार्ग पर फिलहाल खंडहर पड़ी श्रीराम वाटिका कॉलोनी में अवैध तमंचा फैक्ट्री का संचालन किए जाने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी कुशलपाल ने मुखबिर की सूचना का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही एक टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर छापामार कार्रवाई की। जहां से पुलिस ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर बोपड़ा निवासी इरफान उर्फ राका पुत्र रियासत अली, राहुल पुत्र राजेंद्र, साहिल पुत्र शौकत तथा मुस्तकीम पुत्र ईशाक उर्फ जग्गू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से बिना नंबर की बजाज बाइक, मोबाइल फोन के अलावा 315 बोर के चार तमंचे, छह जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, 12 बोर के दो तमंचे, नो अधबने तमंचे तथा तमंचे बनाने के काम आने वाली नाल, बोर आदि के अलावा तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।







Next Story
epmty
epmty
Top