दवा व्यापारी के परिवार का संज्ञान लेते हुए शासन 50 लाख की आर्थिक सहायता करें : सुभाष चौहान

दवा व्यापारी के परिवार का संज्ञान लेते हुए शासन 50 लाख की आर्थिक सहायता करें : सुभाष चौहान

मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल (कर्णवाल मेडिकल स्टोर) मोरना के परिवार वालों को अपनी शोक संवेदनाओं को व्यक्त करने के लिए जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में परिवार से मिला।


जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने शासन से मांग की है कि मृतक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल जिसकी छोटी-छोटी दो बेटियां हैं। जो कक्षा 7 और 11 में अभी पड़ ही रही है और मेडिकल स्टोर को संचालन करने के लिए कोई भी व्यक्ति उनके परिवार में नहीं है। उत्तर प्रदेश शासन को इस बात का संज्ञान लेते हुए परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए और जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।


जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि मृतक आश्रित परिवार को सुरक्षा भी प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने दवा व्यापार से जुड़े व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की प्रक्रिया को तेज एवं सुलभ कर देना चाहिए। आज दवा व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने यज्ञ में आहुति देकर ईश्वर से मृतक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से प्रमोद मित्तल जिला संयोजक, संजय गुप्ता जिला महामंत्री, सतीश तायल कोषाध्यक्ष, संजीव वर्मा उपाध्यक्ष, राजेश जुनेजा संगठन मंत्री, सचिन त्यागी सदस्य व्यापार बंधु उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड, अमित वत्स जिलाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा, अरुण प्रताप सिंह राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल, मदनलाल अरोरा, सत्यप्रिय चौधरी आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top