पंचायत चुनाव-शस्त्र दुकानों का औचक निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर योगी सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद से ही मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिये लगातार डीएम व एसएसपी समीक्षा बैठक कर रहे है, वही सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह शहरी क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सजगता बरते हुये निरन्तर कार्य कर रहे हैं।
बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह द्वारा नगरीय क्षेत्र में स्थित शस्त्रों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस समय नगर में 11 असलहा की दुकानें हैं, जहां से शस्त्र धारक कारतूस खरीदते हैं। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त रूप से शस्त्रों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और दुकानदारों को कड़े दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने शस्त्र विक्रेताओं से और कारतूसों की खरीद-फरोख्त का पूरा ब्यौरा जाना। सिटी मजिस्ट्रेट ने एक हफ्ते की पिछली खरीद-फरोख्त को दुकानदार से जाना और उनके रजिस्टर चेक किए, स्टॉक भी चेक किया और दुकानदारों को कड़े दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी शस्त्रधारक तयशुदा संख्या से ज्यादा कारतूस खरीदता है तो वे इसकी सूचना संबंधित थाने व सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय और सीओ सिटी कार्यालय के संज्ञान में तुरंत लाये, जिससे हम लोग शस्त्रधारक से अतिरिक्त कारतूस खरीदने की वजह जान सके। डीएम व एसएसपी पंचायत चुनाव में किसी भी तरीके की कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई घटना-दुर्घटना ना हो, चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो, इसी प्रयास में लगे हुए है।