मिली कामयाबी- मुठभेड़ में गौ तस्कर को पुलिस ने चखाया पीतल
मुजफ्फरनगर। गौ-तस्करी और गोकशी के मामलों को रोकने के लिए अभियान चला रही बुढाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गौ-तस्कर को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगस्टर गोकशी के आरोपी बदमाश के खिलाफ विभिन्न मामलों में लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है पुलिस ने दोनों घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल के नेतृत्व में बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुढ़ाना पुलिस कस्बे के क्रॉउन पब्लिक स्कूल के पास गश्त करती हुई चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाईक पर सवार होकर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाईक को मोड़कर मौके से भाग निकला।
पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए भागते हुए बदमाश का पीछा करते हुए घेराबंदी करनी शुरू कर दी। इस दौरान बदमाश की गोली की चपेट में आकर एक पुलिस कर्मी रोहित चौहान घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव नंगला रियावली निवासी रिहान उर्फ आलम पुत्र बाबू है। पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ गोकशी, गैंगस्टर, पुलिस मुठभेड़ और आयुध अधिनियम आदि संगीन धाराओं में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा बाईक बरामद की गई है। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है