सुभाष चौहान का प्रयास सफल-दवा कारोबारियों को मिलेगी वैक्सीन

सुभाष चौहान का प्रयास सफल-दवा कारोबारियों को मिलेगी वैक्सीन

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान की ओर से किए जा रहे प्रयास सफल हो गए हैं। जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 मई को दवा कारोबारियों व उनके परिवारजनों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।

मुजफ्फरनगर के दवा व्यापारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वैक्सीनेशन कैंप को लेकर लगातार मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान प्रयास कर रहे थे। जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला को पत्र के माध्यम से मांग की थी कि दवा व्यापारियों के लिए अलग से वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था की जाए।

क्योंकि दवा व्यापारी पिछले कोरोना काल एवं इस कोरोना काल में लगातार कोरोना वारियर्स की तरह जनपद वासियों की सेवा कर रहे हैं। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान की इस मांग पर जनपद के दोनों जनप्रतिनिधियों ने प्रयास कर दवा व्यापारियों के लिए अलग से वैक्सीनेशन की व्यवस्था करवा दी है। सीएमओ ऑफिस से गीतांजलि ने सुभाष चौहान को फोन कर अवगत कराया है कि आगामी सोमवार 24 मई को महावीर चौक के निकट अग्रवाल मार्केट स्थित चंद्रशील डिस्ट्रीब्यूटर पर प्रातः 11.00 बजे से साए 5.00 बजे तक 45 वर्ष से ऊपर के दवा व्यापारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए कोरोना के वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था की जा रही है ।

एसोसिएशन के महामंत्री संजय गुप्ता ने बताया कि दवा व्यापारियों के ग्रुप में लिंक भेजा जा रहा है, जो भी दवा व्यापारी वैक्सीनेशन कराएगा। वह इस लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात ही कैंप पर अपना आधार कार्ड लेकर के आए। जिससे दवा व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके। इस कैंप में दवा व्यापार से जुड़े पूरे जनपद के व्यापारी अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं।

इस कैम्प के पश्चात जिला परिषद बाजार में भी जगह की व्यवस्था होने के उपरांत एक कैंप की व्यवस्था शीघ्र ही कराई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top