श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियोें ने लहराया कामयाबी का परचम

श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियोें ने लहराया कामयाबी का परचम

मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा घोषित किये परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एमजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है।p0

मंगलवार को शहर के सरकुलर रोड स्थित श्रीराम काॅलेज के सभागार मे आयोजित समारोह में एमजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर में 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आयुष गुप्ता ने कहा कि श्रीराम काॅलेज विद्यार्थियों के भविष्य को सॅंवारने के लिये बहुत ही बेहतर शैक्षिक मंच है। काॅलेज द्वारा कराए गए अध्ययन से जहां एक ओर विषयगत जानकारी मजबूत होती है वहीं प्रयोगात्मक ज्ञान में भी वृद्धि होती है।

80.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहने वाली अपर्णा त्यागी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के लिये हमेशा से ही प्रेरित किया है। पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के बाद से लेखन कौशल एवं वाॅक कौशल में तो सुधार हुआ ही साथ ही आत्मविश्वास में भी बढोतरी हुई है।

79.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सुशांत त्यागी ने कहा कि विभाग के प्रवक्ताओं के अनुभव एवं मार्गदर्शन ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण सिद्ध हुये है। साथ ही लाइब्रेरी में पत्रकारिता एवं जनसंचार से संबंधित विश्व स्तरीय लेखकों एवं शिक्षकों की पुस्तकों द्वारा अध्ययन भी बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है।

श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुये कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी आज के दौर में विशेष मांग हैं। साथ ही इस क्षेत्र में जिम्मेदार, सजग एवं विवेकशील पत्रकारों एवं जनसंचारों की जरूरत है जो देश एवं समाज के उत्थान एवं विकास में कार्य करें। अतः पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों में पत्रकारिता के मूल्यों नैतिकता एवं सिद्धान्तो को विकसित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र बहुत व्यापक है इसे किसी सीमा में बांधा नहीं जा सकता। पत्रकारिता जहां एक ओर संसार के प्रत्येक क्षेत्र में हो रही हलचलों, संभावनाओं पर विचार कर एक नई दिशा देने का काम करती है वहीं दूसरी ओर जीवन के प्रत्येक पहलू पर नजर भी रखती है।

Next Story
epmty
epmty
Top