अध्यक्ष प्रत्याशी तहसीन बानो के पर्चा निरस्त पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया

अध्यक्ष प्रत्याशी तहसीन बानो के पर्चा निरस्त पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया

मुजफ्फरनगर । सपा,रालोद व कांग्रेस तथा आजाद समाज पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी की प्रत्याशी वार्ड 4 से सदस्य तहसीन बानो का नामांकन प़त्र निरस्त किये जाने पर कड़ा एतराज जताया है। विपक्षी नेताओं ने कहा है कि प्रशासन के इन कदमों से विपक्ष का विश्वास निष्पक्ष चुनाव से उठ रहा है। नामांकन निरस्त मामले में अदालत का रुख किया जाएगा।

शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के बाद नाम निर्देशन पत्रों की जांच में अध्यक्ष पद प्रत्याशी तहसीन बानो का नामांकन निरस्त करने की सूचना पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पाल, सपा नेता गौरव जैन, साजिद हसन, डॉ इसरार अल्वी आदि ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी तहसीन बानो व उनके पति आजाद समाज पार्टी नेता सईदुजम्मा के साथ जिलाधकिरी कोर्ट पहुंचकर भाजपा नेताओं के इशारे पर नामांकन निरस्त का आरोप लगाया। विपक्षी दलों के नेताओ के इकट्ठा होने पर अपर जिलाधिकारी राजस्व से वार्ता के दौरान विपक्षी नेताओं ने अध्यक्ष पद प्रत्याशी तहसीन बानो के नामांकन में त्रुटि बताकर निरस्त करने को कतई गलग कदम बताते हुए लोकतंत्र में भाजपा सरकार व प्रशासन के रवैय्ये को बेहद गलत बताते हुए कड़ा एतराज जताया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व आजाद समाज नेता सईदुजम्मा ने कहा कि प्रशासन के इन कदमों से विपक्ष का विश्वास निष्पक्ष चुनाव से उठ रहा है। नामांकन निरस्त मामले में अदालत का रुख किया जाएगा।

इस दौरान सपा के नियाज हैदर, नवेद रंगरेज सहित सपा रालोद व अन्य विपक्षी दलों के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top